¡Sorpréndeme!

Bhagya Lakshmi Upcoming Twist | EP 1086 | 25 Sept | मलिष्का की चालाकी से ऋषि और लक्ष्मी की दूरी बढ़ी

2024-09-25 170 Dailymotion

ज़ी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी में मलिष्का की चालाक योजना ऋषि और लक्ष्मी को अलग कर देती है। दर्शकों को दिखाया जाएगा कि कैसे मलिष्का गलतफहमी पैदा करके लक्ष्मी को परेशान कर देती है। वहीं, लक्ष्मी नीलम को सुनती है कि ऋषि उसे मनाने के लिए हर संभव कोशिश करेगा। आयुष शालू का सामना करता है, जबकि ऋषि लक्ष्मी से बात करने की कोशिश करता है, लेकिन लक्ष्मी उसे सुनने से इनकार कर देती है। मलिष्का ऋषि को खाना खिलाने की कोशिश करती है, लेकिन वह मना कर देता है और लक्ष्मी के साथ खाने का चुनाव करता है, जिससे मलिष्का को निराशा होती है। #manoranjannews #bhagyalakshmi #zeetv #rishi #lakshmi #bhagyalakshmiserial